NEWS..!

AYUSH MEDICAL ASSOCIATION
.......... विशेष सूचना ....................... =============..! *AYUSH मेडिकल एसोसिएशन , विदिशा इकाई के वेब पेज www.amavidisha.blogspot.com का लोकार्पण माननीय डॉ मदन गोपाल वाजपेयी जी द्वारा किया गया.*================= *आयुष मेडिकल एसोसिएशन की सदस्यता हेतु हेल्प लाइन के नंबर पर संपर्क करें । **रजिस्टर्ड आयुष चिकित्सक ही आयुष मेडी० एसो० के सदस्यता के लिए पात्र है । *आयुष मेडिकल एसोसिएशन का एक सपना , मिले आयुष डॉक्टर को हक अपना ... *चिकित्सा पल्लव के सदस्य बने और पाएं आयुष जगत की सारी खबर हर महीने । वार्षिक शुल्क १२०/ रुपए और आजीवन शुल्क १५००/- । *आयुष एक परिवार है जिसमे आयुर्वेद , योग & नेचुरोपैथी ,यूनानी , सिद्ध , और होम्योपेथी रहते है । **

.........................विशेष सूचना .......................

AYUSH medical science is Helpful in Swine Flu

Sunday, May 3, 2009

AYUSH मेडिकल एसोसिएसन विदिशा इकाई की बैठक हुई .

AYUSH मेडिकल एसोसिएसन विदिशा इकाई की बैठक का आयोजन विदिशा स्थित सेवा सदन समिति के भवन में हुआ, इस बैठक में बेतूल से पधारे माननीय डॉ प्रकाश जोगे , वरिष्टउपाध्यक्ष (संघठन), AYUSH स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश, माननीय डॉ श्रीनंदन स्वर्णकार ,उपाध्यक्ष AYUSH स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश एवं माननीय डॉ मनोज जैन, उपाध्यक्ष (एस )AYUSH मेडिकल काउंसिल मध्यप्रदेश शामिल हुए ,
विदिशा इकाई के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने पधारे पदाधिकारियों का स्वागत किया और आयुष के सम्बन्ध मैं जानकारी दी। और आग्रह किया उन चिकित्सक बंधुओं से जिन्होंने अभी तक आयुष मेडिकल असोसिएशन की सदस्यता नहीं ली है , वो जल्द से जल्द आयुष मेडिकल एसोसिएशन की सदस्यता लेले .और आयुष की प्रगति मैं हमारा हाथ मजबूत करें ।
इस अवसर पर विदिशा कार्यकारिणी से डॉ आर एस साहू, डॉ, अनिल शर्मा , डॉ हेमंत विश्वास, डॉ रघुराज चतुर्वेदी , डॉ भरत वाधवानी , डॉ एम् के सोनी और आयुष मेडिकल एसोसिएसन विदिशा इकाई के सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति रही । साथ ही योग के क्षेत्र से आये हुए साधक और चिकित्सक भी उपस्थित हुए ।






माननीय डॉ प्रकाश जोगे , वरिष्टउपाध्यक्ष (संघठन) आयुष स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश, का माल्यार्पण करते हुए डॉ मेहरा , एवं मंच पर उपस्थित माननीय डॉ श्रीनंदन स्वर्णकार ,उपाध्यक्ष आयुष स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश एवं माननीय डॉ मनोज जैन, उपाध्यक्ष (एस )आयुष मेडिकल काउंसिल मध्यप्रदेश ,
डॉ अनिल शर्मा अध्यक्ष आयुष मेडिकल असोसिएशन विदिशा इकाई ।














आयोजन स्थान : सेवा भारती भवन , कृष्ण कालोनी विदिशा
दिन : रविवार ३ मई 2009
समय ; शाम ५ बजे से आरम्भ हुई ।















No comments:

Post a Comment