NEWS..!

AYUSH MEDICAL ASSOCIATION
.......... विशेष सूचना ....................... =============..! *AYUSH मेडिकल एसोसिएशन , विदिशा इकाई के वेब पेज www.amavidisha.blogspot.com का लोकार्पण माननीय डॉ मदन गोपाल वाजपेयी जी द्वारा किया गया.*================= *आयुष मेडिकल एसोसिएशन की सदस्यता हेतु हेल्प लाइन के नंबर पर संपर्क करें । **रजिस्टर्ड आयुष चिकित्सक ही आयुष मेडी० एसो० के सदस्यता के लिए पात्र है । *आयुष मेडिकल एसोसिएशन का एक सपना , मिले आयुष डॉक्टर को हक अपना ... *चिकित्सा पल्लव के सदस्य बने और पाएं आयुष जगत की सारी खबर हर महीने । वार्षिक शुल्क १२०/ रुपए और आजीवन शुल्क १५००/- । *आयुष एक परिवार है जिसमे आयुर्वेद , योग & नेचुरोपैथी ,यूनानी , सिद्ध , और होम्योपेथी रहते है । **

.........................विशेष सूचना .......................

AYUSH medical science is Helpful in Swine Flu

Thursday, May 7, 2009

आयुष मैडी० एसो० विदिशा इकाई के वेब पेज का लोकार्पण हुआ

आयुष मेडिकल एसोसिएशन विदिशा इकाई के वेब पेज www.amavidisha.blogspot.com का लोकार्पण डॉ प्रकाश जोगे , वरिष्टउपाध्यक्ष आयुष मेडिकल एसोसिएशन द्वारा किया गया , जिसमे की भारत मैं होने वाली आयुष मेडिकल एसोसिएशन की गतिविधिओं की जानकारी दी जाती रहेगी । एवं आयुष डाक्टर्स के लेख का प्रकाशन भी होगा।
इस वेब पेज से जल्द ही आयुष मेडिकल एसोसिएशन की सदस्यता का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकेंगे ।
अभी सदस्यता लेने हेतु हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है ।







=====================================================

Wednesday, May 6, 2009

डॉ. एम् के सोनी अपर महासचिव (होम्योपेथी) नियुक्त : डॉ हेमंत


आयुष मेडिकल एसोसिएशन विदिशा इकाई की मीटिंग मैं डॉ हेमंत विश्वास महासचिव (आयुष मैडी ० एसो ० विदिशा इकाई) ने जानकारी दी की आयुष मेडिकल एसोसिएशन की केन्द्रीय समिति ने विदिशा जिले के होम्योपेथिक विशेषज्ञ डॉ एम् के सोनी को विदिशा जिला इकाई का अपर महासचिव (होम्योपेथी) नियुक्त किया है। इस अवसर पर डॉ प्रकाश जोगे , वरिष्टउपाध्यक्ष ऐ0 एम् 0ऐ0 मध्यप्रदेश ने डॉ एम् के सोनी को बधाई दी , एवं विदिशा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों , कार्यकारिणी सदस्यों ने भी बधाई दी ।


डॉ प्रकाश जोगे , वरिष्टउपाध्यक्ष ऐ0 एम् 0ऐ0 मध्यप्रदेश ने डॉ एम् के सोनी को बधाई दी

=======================================================

Sunday, May 3, 2009

AYUSH मेडिकल एसोसिएसन विदिशा इकाई की बैठक हुई .

AYUSH मेडिकल एसोसिएसन विदिशा इकाई की बैठक का आयोजन विदिशा स्थित सेवा सदन समिति के भवन में हुआ, इस बैठक में बेतूल से पधारे माननीय डॉ प्रकाश जोगे , वरिष्टउपाध्यक्ष (संघठन), AYUSH स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश, माननीय डॉ श्रीनंदन स्वर्णकार ,उपाध्यक्ष AYUSH स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश एवं माननीय डॉ मनोज जैन, उपाध्यक्ष (एस )AYUSH मेडिकल काउंसिल मध्यप्रदेश शामिल हुए ,
विदिशा इकाई के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने पधारे पदाधिकारियों का स्वागत किया और आयुष के सम्बन्ध मैं जानकारी दी। और आग्रह किया उन चिकित्सक बंधुओं से जिन्होंने अभी तक आयुष मेडिकल असोसिएशन की सदस्यता नहीं ली है , वो जल्द से जल्द आयुष मेडिकल एसोसिएशन की सदस्यता लेले .और आयुष की प्रगति मैं हमारा हाथ मजबूत करें ।
इस अवसर पर विदिशा कार्यकारिणी से डॉ आर एस साहू, डॉ, अनिल शर्मा , डॉ हेमंत विश्वास, डॉ रघुराज चतुर्वेदी , डॉ भरत वाधवानी , डॉ एम् के सोनी और आयुष मेडिकल एसोसिएसन विदिशा इकाई के सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति रही । साथ ही योग के क्षेत्र से आये हुए साधक और चिकित्सक भी उपस्थित हुए ।






माननीय डॉ प्रकाश जोगे , वरिष्टउपाध्यक्ष (संघठन) आयुष स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश, का माल्यार्पण करते हुए डॉ मेहरा , एवं मंच पर उपस्थित माननीय डॉ श्रीनंदन स्वर्णकार ,उपाध्यक्ष आयुष स्टेट काउंसिल मध्यप्रदेश एवं माननीय डॉ मनोज जैन, उपाध्यक्ष (एस )आयुष मेडिकल काउंसिल मध्यप्रदेश ,
डॉ अनिल शर्मा अध्यक्ष आयुष मेडिकल असोसिएशन विदिशा इकाई ।














आयोजन स्थान : सेवा भारती भवन , कृष्ण कालोनी विदिशा
दिन : रविवार ३ मई 2009
समय ; शाम ५ बजे से आरम्भ हुई ।















लोकार्पण माननीय डॉ मदन गोपाल वाजपेयी द्वारा ..

AYUSH मेडिकल एसोसिएशन , विदिशा इकाई के वेब पेज www.amavidisha.blogspot.com का लोकार्पण माननीय डॉ मदन गोपाल वाजपेयी जी द्वारा किया गया. लोकार्पण करते हुए माननीय डॉ मदन गोपाल वाजपेयी जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष मेडिकल एसोसिएशन
माननीय डॉ मदन गोपाल वाजपेयी जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष मेडिकल एसोसिएशन
श्री जीवन प्रकाश शर्मा जी , एडवोकेट विधि परामर्शी
एवं डॉ हेमंत विश्वास , महासचिव विदिशा इकाई ।













Friday, May 1, 2009

डॉ मदन गोपाल बाजपेयी जी का सन्देश

साथियो ,
अपना पेट तो पशु भी भर लेते है , अपने बच्चो का पालन-पोषण कर उड़ने की कला तो पखेरू भी सिखा देते है, किन्तु मानव के ऊपर अपना और अपने परिवार के भरण -पोषण के अतिरिक्त एक ऋण है वह राष्ट्र और समाज का । जिस आयुर्वेद , यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी (AYUSH) विज्ञानं के सहारे पर हमें समाज और राष्ट्र में सम्मान एवं सुख मिला , जिस AYUSH का आश्रय लेकर हमने अपना और अपने परिवार का भरण -पोषण किया , उसका भी हमारे ऊपर ऋण है । हमारे ऊपर जस्टिस गोकर्णनाथ , शंकरदेशास्त्री , हकीम अजमल खा , पंडित शिव शर्मा जैसे महापुरषों का ऋण है जिन्होंने आजादी के पूर्व AYUSH पद्धति और इनके चिकित्सकों की मान्यता के लिए संघर्ष किया । यदि इन महापुरषों ने राष्ट्र और समाज का ऋण समझ संघर्ष न किया होता तो आज हम जिस सोपान पर खड़े है वह भी नहीं होता । इन महापुरषों को आशा थी की भावी पीडी भी इस संघर्ष को तब तक जारी रखेगी, जब तक की हमारी चिकित्सा पद्धति "राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति " न घोषित हो जायेगी । किन्तु यह क्रांति बुझ सी गयी है और हम अपने तक सीमित रह गए ।
देश के वरिष्ट AYUSH चिकित्सकों , वैज्ञानिको , अनुसंधानकर्ताओ , मनीषियों , और विचारको के सतत प्रयाश के परिणामस्वरुप भारत सरकार ने ११ नबम्बर २००३ को आयुर्वेद योग सहित नेचरोपैथी , यूनानी , सिद्ध और होम्योपैथी को एक स्थान पर लाकर AYUSH पद्धति और हमें AYUSH डॉक्टर नाम दिया । AYUSH उदय के साथ ही ११ नबम्बर २००४ को ही सुधि चिकित्सकों ने देश के ७ लाख AYUSH डाक्टरों और AYUSH पद्धति के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय मंच " AYUSH मेडिकल असोसिएशन (इंडिया)" को जन्म दिया जिसे संक्षेप में A.M.A कहते है । A.M.A. का रजिस्टेशन किसी भी प्रान्त से नहीं अपितु राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से (राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने हेतु ) करने में सफलता मिली जहा से एलोपेथिक डाक्टरों का एक मात्र संघटन "I.M.A. " रजिस्टर्ड है क्यूंकि अभी तो छोटे संघटन थे वे एक प्रदेश से ही रजिस्टर्ड है।
श्रेष्ट संघटनकर्र्ता , जुझारू , और समर्पणशील पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओ के बलबूते पर अभी तक २२ प्रान्तों मैं अम की शाखायें खुली और हजारो AYUSH डाक्टर संघटित हुए । यह संस्था उन्ही AYUSH चिकित्सकों को अपनी सदस्यता प्रदान करती है जो मान्यता प्राप्त बोर्ड / परिषद् से रजिस्टर्ड है । अभी तक में A.M.A. ने अकिंचन प्रयास किये है और इसके भविष्य के एजेंडे है वे आपके समक्ष है । हम सभी AYUSH डाक्टरों का दायित्व है की अपने समाज और राष्ट्र के ऋण निवारणार्थ अपना १० प्रतिशत समय , १० प्रतिशत चिंतन , और २ प्रतिशत अपनी आय का अंश A.M.A. में लगाकर अपने जिले, प्रान्त और केन्द्रीय स्तर पर आई एम् ऐ की तरह सुद्रण करे । जो भी AYUSH डाक्टर अभी तक A.M.A. ज्वाइन करने से बंचित रह गए हो , उन्हें तुंरत ज्वाइन कराएं । A.M.A. की वेबसाइट भी है और मासिक जर्नल भी। AYUSH चिकित्सा पद्धति , राष्ट्रीय पद्धति घोषित हो , इस संकल्प और धेयाय की पूर्ति हेतु A.M.A. समर्पित है ।
-
-
आपका ही
डॉ मदन गोपाल वाजपेयी
-
--===============

Thursday, April 30, 2009

26 अप्रैल २००९ की मीटिंग की झलकियाँ

आयोजन स्थल : शतायु आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा एवं अनुसन्धान केंद्र , विदिशा (मप्र )











डॉ राधेश्याम जी साहू द्वारा दीप प्रज्वलित ॥

डॉ अनिल शर्मा एवं डॉ हेमंत विस्वास


डॉ अनिल शर्मा , डॉ भरत वाधवानी , डॉ एम् के सोनी
डॉ विश्वदीप खरे ।








डॉ अनिल अग्रवाल , डॉ खरे, डॉ सोनी , डॉ वाधवानी







डॉ अनिल शर्मा , डॉ श्रीनंदन , डॉ आर एस साहू









डॉ श्रीमती ममता अग्रवाल , डॉ अनिल अग्रवाल , डॉ वाधवानी
डॉ गजेन्द्र , डॉ राजीव









डॉ रघुराज चतुर्वेदी , डॉ एम् के सोनी , डॉ विश्वदीप खरे
डॉ ब्रजेश जैन

=================================================

हमारे एजेंडे (कार्यवृत) के प्रमुख मुद्दे : आयुष मेडिकल एसोसिएशन

-------------------आयुष मेडिकल असोसिएशन के वर्तमान एजेंडे ( कार्यवृत) के प्रमुख मुद्दे----


#दिल्ली प्रदेश की तरह प्रांतीय कानून मैं संसोधन कर आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों को आधुनिक दवाओं के प्रयोगाधिकार को निर्विवाद करने हेतु संघर्ष करना .
#सरकार द्वारा क्लीनिक रजिस्ट्रेशन का स्थाई कानून बनाने का विरोध करना।
#सरकारी आयुष कालेजो में शिक्षा स्तर को व्यवस्थित ।
# नेचुरोपैथी के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ करना और पाठ्यक्रम का माननीकरण कराना ।
#मान्यता प्राप्त आयुष उपाधि धारको के पंजीयन मैं सहयोग करना तथा उसमे आई कठिनाईओं का निवारण कराना ।
# आयुष विभाग के संविधिक निकाय , केन्द्रीय पंजीयन परिषदों द्वारा अनुसूचित किसी भी प्रांतीय पंजीयन मंडल / बोर्डो से किसी भी उपाधि के आधार पर रजिस्टर्ड आयुष के चिकित्सकों की मान्यता हेतु संघर्ष करना ।
#एक प्रान्त से रजिस्टर्ड चिकित्सक को पूरे भारत में चिकित्सा अधिकार हेतु संघर्ष करना ।
आयुर्वेद, यूनानी , फर्मासियों , फार्मासिस्ट को संरक्षण प्रदान करना और उनके उपर थोपी जाने वाले परेशानियों के निवारण हेतु संघर्ष करना ।
#प्रांतीय चिकित्सा परिषदों एवं केन्द्रिये परिषद् ( सी सी आई एम् ) के चुनाव हर प्रान्त में समय पर करने हेतु संघर्ष करना और आयुष मेडिकल असोसिएशन के सदस्यों को समर्थन देना ।
# आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथ के सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्त के लिए सर्कार पर दबाव बनाने के लिए नीति तय करना तथा आयुष स्नातको को सरकारी रोजगार मिले अतः प्रतिवर्ष कम से कम १०,००० आयुष डिस्पेंसरी खोले जाने हेतु सरकार से मांग करना ।
#राष्ट्रिय स्वस्थ नीति मैं निर्धारित नीति -
" प्रतेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पी एच सी ) में आयुष का कम से कम एक चिकित्सक उपलब्ध होना चाहिए तथा एलोपेथी कार्मिको की अनुउपलब्धता के कारन रिक्त हुए स्थानों पर आयुष के चिकित्सकों की भारती की जाये । ग्रामीण अस्पतालों में विशेषज्ञ आयुष उपचार केंद्र खोले जाये तथा मोजुदा राज्य तथा जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों का एक ब्लाक बनाया जाये । यह भी संकल्प लिया गया की केंद्र सर्कार के कर्मचारियों हेतु प्रतिपूर्ती के लिए आयुष अस्पतालों में किये गए उपचार में हुए व्यय को मान्यता दी जाये " को लागु कराना ।
#राज्य सभा / विधान सभा हेतु आयुष चिकित्सकों के प्रतिनिधित्व हेतु संघर्ष कतरना ।
# समय समय पर डी पि सी कराकर आयुष शिक्षको की पदोनती कराने संघर्ष करना ।
# कालेजो मैं शिक्षको की कमी पूरी किये जाने हेतु Demanstrator सत्राजित कर आयुष स्नातको को नियुक्त कराने हेतु संघर्ष
-
-
===============================

Wednesday, April 29, 2009

विदिशा इकाई पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य : कार्यालय ज्ञाप


------------------------------------कार्यालय ज्ञाप----------------------------------------

स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा स्वीकृत आयुष पद्धति ( आयुर्वेद , योग सहित नेचुरोपैथी यूनानी सिद्ध और होम्योपेथी ) के संरक्षण , संबर्धन तथा उनकी नीतियों के निर्वाह्नार्थ तथा आयुष के डाक्टर्स के हित संरक्षनात्मक , संगठनात्मक कार्यो के संचालन हेतु संविधान की धारा ३० के अनुसार गठित इस आरगेनाइजेशन की "डिस्ट्रिक ब्रांच विदिशा " का मनोनयन एवं शपथ ग्रहण देव प्रबोधिनी एकादशी के पवन दिवस पर महर्षि च्यवन ऋषि की नगरी विदिशा में दिनांक ०६-१२-०८ दिन रविवार को राष्ट्रीय संगठन एवं प्रचार सचिव डॉ पी के विस्वास , सिवनी मालवा होशंगाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । आरगेनाइजेशन के संविधान के अनुसार संपन्न हुए मनोनयन में निम्नलिखित पदाधिकारी / कार्यकारिणी घोषित किये गए ।




१) संरक्षक- वैद्य रामकृष्ण शर्मा

शतायु आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा एवं अनुसन्धान पाण्डेय कालोनी विदिशा

संपर्क सूत्र 07592-233086
============

2) संरक्षक- डॉ राधेश्याम साहू

साहू क्लीनिक , कत्था भवन के पास ,लोहा बाज़ार विदिशा

संपर्क सूत्र - 9827432071

=======================
३) अध्यक्ष- डॉ अनिल शर्मा

शतायु आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा एवं अनुसन्धान पाण्डेय कालोनी विदिशा

संपर्क सूत्र . 9425079419
================
४) वरिष्ट-उपाध्यक्ष- डॉ भरत वाधवानी
माता वाली गली निकसा रोड विदिशा
संपर्क सूत्र 9827517342.
====================
५) महासचिव- डॉ हेमंत विस्वास
पीतलमील चोराहा , विदिशा
संपर्क सूत्र 9827013237
====================
६) उपाध्यक्ष (आयु)- डॉ रितेश कुमार जैन
गली न ४ , दुर्गा चौक तलैया , विदिशा
संपर्क सूत्र . 9993721489
====================
७) उपाध्यक्ष(सिद्ध )- डॉ श्रीनंदन स्वर्णकार
७७ दुर्गानगर विदिशा
संपर्क सूत्र . 9425483453
====================
८) उपाध्यक्ष(यूनानी )- पद्द रिक्त
====================
९) उपाध्यक्ष(yoga)- डॉ ओमप्रकश चोबे
१९२ एल बी एस नगर कृष्ण कालोनी के पास विदिशा
संपर्क सूत्र 9827085467
====================
१०) उपाध्यक्ष (होम्यो )- डॉ (श्रीमती )ममता अग्रवाल
होयो आयु क्लीनिक कन्हैया हजारी का बड़ा , विदिशा
संपर्क सूत्र . 07592-234037
=====================
११) कोषाध्यक्ष - डॉ अनिल अग्रवाल
शिवायु ओषधि भण्डार हजारी का बड़ा , विदिशा
संपर्क सूत्र . 9926067608
=====================
१२) अपर महासचिव (आयु )- डॉ रघुराज चतुर्वेदी
धर्माधिकारी चोराहा विदिशा
संपर्क सूत्र . 9425149961
=====================
१३) अपर महासचिव( यो ऐ ने )- डॉ (श्रीमती) सुषमा शर्मा
आरोग्य सदन राव जी पथ , सिरोंज ,जिला - विदिशा
संपर्क सूत्र . 9926067608
=====================
१४) अपर महासचिव (होम्यो )- डॉ एम् के सोनी
२१, रामचंद्र , श्री बालाजी मंदिर मार्ग , किला अन्दर , विदिशा।
संपर्क सूत्र : 9826099553
===================
१५) सचिव (आयु )- वैध प्रीती अरोडा
गोविन्द क्लोथ स्टोर निकसा रोड विदिशा
संपर्क सूत्र . 9827248924
=====================
१६) सचिव (यो ने ) - डॉ हरीनारायण जैन
द्वारा श्रीमती अभिलाषा जैन , पी ऐ विदिशा प्रधान डाकघर , विदिशा
संपर्क सूत्र .9956336951
=====================
१७) सचिव (यूनानी )- रिक्त है
===================
१८) सचिव (सिद्ध ) - डॉ। रीता वाधवानी
मतावाली गली निकसा रोड विदिशा
संपर्क सूत्र .9770439742
=====================
१९) सचिव (होम्यो ) - रिक्त है
===================
२०) सचिव - संघठन एवं प्रचार - डॉ ऐ के जैन
जैन चिकित्सालय , जैन मन्दिर रोड , गंजबासोदा जिला विदिशा ।
संपर्क सूत्र. 9425148876
================
२१) सचिव - संघठन एवं प्रचार - डॉ हर्षवर्धन शर्मा
आरोग्य सदन राव जी पथ सिरोंज जिला विदिशा ।
संपर्क सूत्र. 9826755308
================
२२) संघठन एवं प्रचार ( सचिव) - डॉ महेंद्र जैन
दुर्गा पथ गली न १ तलैया , विदिशा ।
संपर्क सूत्र. 9981944932
================
२३) संघठन एवं प्रचार ( सचिव)- डॉ राजेंद्र कुमार राय
ग्राम - घटेरा , बाबाजी थाना , त्योंदा , जिला विदिशा
संपर्क सूत्र. 9981026503
===================
२४) प्रवक्ता - रिक्त है
=================
२५) कार्यकारिणी सदस्य - डॉ हरिसिंह रघुवंशी
२१५, बालक दास की तलैया बांसकुली , विदिशा
===================
२६) कार्यकारिणी सदस्य - रिक्त है ।
=================
-
-
-
-
भवदीय :
कार्यालय सचिव
AYUSH Medical Association
Admn. Office - Pangara , Banda 210129
===============================